A description of my image rashtriya news नारायणगंज अस्पताल में तीन बाईक जलकर खाक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नारायणगंज अस्पताल में तीन बाईक जलकर खाक

 



नारायणगंज अस्पताल में तीन बाईक जलकर खाक

  • अज्ञात लोगों ने दिया घटना को अंजाम

  • नाईट ड्यूटी में कार्यरत कर्मचारियों की बाईक को आसामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना

  • नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर की घटना

मंडला  प्रेम, सौहार्द व हर्षोल्लास के पांच दिवसीय पावन पर्व होली की शुरूआत हो गई है, लेकिन इस खुशियों के पर्व को नारायणगंज क्षेत्र नजर लग गई है। 14 मार्च शुक्रवार रात्रि करीब दो बजे किसी अज्ञात लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज परिसर के अंदर रात्रिकालीन ड्यूटी कर रहे तीन कर्मचारियों की बाईक में आग लगा दी। बाईक में लगी आग इतनी भयावह थी तीनों बाईक कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। आग लगते ही अस्पताल परिसर में हाहाकर मच गया। तत्काल इसकी जानकारी टिकरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनाम पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। बाईक में आग किसने लगाई इसकी पतासाजी की जा रही है।

Video Player
00:00
00:25

जानकारी अनुसार नारायणगंज मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार रात्रि करीब दो बजे तीन बाईक में किसी अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। बताया गया कि रात्रि में होलिका दहन के बाद जहां लोग अपने-अपने घरों में सोने चले गए, उसके बाद रात्रि करीब दो बजे किसी अज्ञात लोगों ने अस्पताल परिसर में प्रवेश करके तीन कर्मचारियों की बाईक में आग लगा दी और फरार हो गए।

  • बताया गया कि तीनों कर्मचारियों की बाईक लैब के बाजू में ट्रामा यूनिट जाने वाले स्थान में एक शेड के नीचे खड़ी हुई थी। इसी बाजू में डॉक्टर और स्टाफ के रूम भी है। आग लगते ही एक एक करके तीनों गाडिय़ों की पेट्रोल टंकी ब्लास्ट होने लगी। बिस्फोट इतना भयानक था कि बहुत तेज आवाज आई। आवाज सुनकर अस्पताल के कर्मचारी दौड़ पड़े। पूरा अस्पताल खाली हो गया।


बाईक में लगी आग को बुझाने अस्पताल के कर्मचारियों ने जी जान लगा दिये, लेकिन बाईक में लगी आग इतनी भयानक थी कि तीनों बाईक जलकर खाक हो गई। इस आगजनी की घटना से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पूरा स्टाफ सकते में है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस आगजनी की वारदात को परिसर के अंदर प्रवेश करके कैसे अंजाम दे दिया। इसकी घटना की शिकायत सीएचसी प्रभारी सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल ने टिकरिया थाना में की है।

बताया गया कि रात्रि में ड्यूटी पर तैनात तीनों कर्मचारियों ने भी शुक्रवार को 12 बजे इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टिकरिया पुलिस मौके कर निरीक्षण, जांच कर आगजनी की घटना कैसे घटित हुई, इसकी पतासाजी कर रही है। अस्पताल परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। टिकरिया पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही इस घटना में संलिप्त लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.