कान्हा में नक्सली मुठभेड़ में मृत नक्सली निकला राष्ट्रीय मानव
मेरी पति की हत्या हुई पत्नि का आरोप
कान्हा में नक्सली मुठभेड़ में मृत नक्सली निकला बैगा
ग्रामवासियों ने कहां मामले की हो जांच
नैनपुर - बीते इतवार को कान्हा नेशनल पार्क के चिमटा वन में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में नया पेंच सामने आया है नक्सली मुठभेड़ के बाद एक नक्सली के मारे जाने का दावा कर रही मंडला पुलिस के दावे की पोल उस वक्त खुल गई जब मृतक कान्हा गेट से लगा लसरी टोला का राष्ट्रीय मानव बैगा हीरन परते निकल गया जब पुलिस को जानकारी लगी तो पुलिस ने बम्हनी बंजर हॉस्पिटल ले जा के मृतक की पत्नी से उसके पति की शिनाख्त कराई जिस मृतक को पुलिस नक्सली बता रही थी वो बैगा ग्रामीण निकला इसके बाद ग्राम में हल्का आक्रोश रहा मंडला पुलिस से सावधानी बरती बल लगाया एल आई बी एक्टिव रही,जानकारी के बाद मंडला सीएमएचओ,अन्य पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में बम्हनी बंजर में पोस्टमार्टम करा के भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लसरी टोला ग्राम घर छोड़ा थाना खटिया अभी भी छावनी बना हुआ है वर्ज वाहन,फायर वाहन सहित भारी पुलिस बल थाना में मौजूद है जैसा मृतक की पत्नि और गांव वालो ने बताया की मृतक मानसिक रूप से कमजोर था कई बार घर से जा के फिर वापिस आ जाता था तो उन ने ध्यान नहीं दिया कल रात को ही जो मृतक की पत्नि ने मीडिया को बताया की पुलिस की खबर के बाद उन को घटना की जानकारी मिली।
मृतक का अंतिम हुआ संस्कार
- लसरी टोला में देर शाम मृतक बैगा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है मौके पर पूर्व विधायक निवास और कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर अशोक मसकोले ग्राम पहुंचे और परिजनों से मिले इसके बाद आप प्रशासनिक अमले से भी मिले फिलहाल ग्राम में शांति है अभी तक मृतक की पत्नि और ग्रामीणों के आरोप पर पुलिस प्रशासन का बयान सामने नही आया है बीते दिवस आई जी बालाघाट संजय कुमार ने पत्रकार वार्ता में उक्त घटना क्रम पर जानकारी दी थी बहरहाल मृतक राष्ट्रीय मानव बैगा निकल गया,कांग्रेस भी पूरे घटना क्रम पर सक्रिय हो गई है आने वाले दिनों में उक्त नक्सली मुठभेड़ घटना क्रम क्या राजनीतिक परिदृश्य का रंग लाता है यह भविष्य के गर्भ में है
हो सकती है मजिस्ट्रेट जांच
जैसा आरोप ग्राम वाले और मृतक की पत्नि लगा रही है मैजिट्रेट जांच के आदेश दिए जा सकते है कांग्रेस भी भाजपा को पूरे घटना क्रम पर घेरें जाने की उम्मीद है मौके पर डॉक्टर अशोक मसकोले पूर्व विधायक मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं