A description of my image rashtriya news नैनपुर में 24 नग पड़ा, भैस, बिछिया में 20 नग मवेशी को कराया मुक्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर में 24 नग पड़ा, भैस, बिछिया में 20 नग मवेशी को कराया मुक्त

 


नैनपुर में 24 नग पड़ा, भैस, बिछिया में 20 नग मवेशी को कराया मुक्त 


नैनपुर में 24 नग भैस, बिछिया में 20 नग मवेशी को कराया मुक्त

  • गौकसी कर गौ मांस बेचने वाला आरोपी और गौ तस्कर हुए गिरफ्तार

नैनपुर. पशु तस्करो के विरूद्ध नैनपुर और बिछिया पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 44 नग पड़ा/भैस को मुक्त कराकर वाहन को जब्त किया है। इसके साथ ही नैनपुर पुलिस ने जेवनारा ग्राम में एक टपरे से 17 किलो गौ मांस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी अनुसार जिले में दो दिन में पशु तस्करी के मामले में नैनपुर और बिछिया थाना अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और एमवी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बताया गया कि रविवार रात्रि थाना नैनपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये 03 आरोपियों से 24 नग पड़ा, भैस मुक्त एवं ट्रक जब्त कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

बताया गया कि रविवार रात्रि थाना नैनपुर पुलिस को भ्रमण को दौरान ग्राम डुंगरिया सूखा तालाब से एक ट्रक में पड़ा भरकर निकलने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन ट्रक 14 चका क्रमांक एमपी 20 एचबी 6351 को सालीवाड़ा की ओर लेकर आ रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर ट्रक को रोककर ट्रक में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ कर ट्रक को चैक किया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक में ठुस ठुसकर भरे 23 पड़ा एवं 01 भैंस को मुक्त कराकर सुरक्षित रखवाये गये। आरोपियों से उक्त मवेशियों के संबंध में पुछताछ कर आरोपियों के कब्जे से हेवी ट्रक कीमत बीस लाख रूपये जप्त किया गया।

क्रूरतापूर्वक ले जा रहे थे पड़ा, भैंस 

बताया गया कि आरोपियो द्वारा अवैध रूप से मवेशी 23 नग पड़ा (बोदा) एवं 01 नग भैंस कुल 24 नग को क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरकर ले जाने से आरोपियो के विरूद्ध पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी इमरान कुरैशी पिता इस्लाम निवासी बरवा रसुलपुर थाना बरौर जिला कानपुर देहात, उत्तरप्रदेश, मुस्ताक कुरैशी पिता मुख्तार अहमद ग्राम भैसवाही, थाना नैनपुर व नदीम कुरैशी पिता नईम कुरैशी ग्राम भैसवाही को पुलिस टीम द्वारा अभिरक्षा में लेकर ट्रक जब्त किया गया।

बिछिया में तीन आरोपियों से 07 नग पड़ा ओर 13 नग भैस कराया मुक्त 

थाना बिछिया अंतर्गत सोमवार को तड़के सुबह लाल रंग के आयशर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीजेड 3203 में अवैध रूप से मवेशी भरकर घुटास तरफ आने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोको के आगे क्रेसर के पास नाकाबंदी कर ट्रक को रोका गया। जिस पर तिरपाल बंधी थी एवं पीछे तरफ लकड़ी के पटिए लगे हुए थे। तिरपाल को हटाकर चैक करने पर ट्रक में कुल 20 नग मवेशी जिनमें 07 नग पड़ा एंव 13 नग भैस जिन्हे ठूस-ठूस कर भरे हुये थे।

ट्रक में तीन व्यक्ति मिले जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम ट्रक चालक सलमान खान पिता हनीम खान 28 साल निवासी शास्त्री वार्ड हनुमानताल जबलपुर, अम्मार पिता गफ्फार शाह 21 साल निवासी बैगी बासदेवा, कुंडाखुर्द थाना गंगोह जिला सहारनपुर उप्र एवं फरमान शाह 25 साल निवासी निवासी बैगी वासदेवा, कुंडाखुर्द थाना गंगोह जिला सहारनपुर उप्र के रहने वाले बताये। ट्रक चालक एवं उसके साथियो से मवेशियो के ट्रक में भरकर परिवहन करने के संबध मे कोई वैध दस्तावेज पूछे गए जो दस्तावेज नही होना बताए। तीनों आरोपियों पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी चालक सलमान खान से उक्त ट्रक कीमत करीब 20 लाख रूपये जब्त कर उसमें भरे हुए 07 नग पडा एंव 13 नग भैस कुल 20 नग ट्रक में भरे हुए मवेशियो को बिछिया कांजी हाउस भेजा गया।

गौ मांस के साथ पकड़ाया आरोपी 

थाना नैनपुर पुलिस द्वारा गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि कस्बा भ्रमण के दौरान थाना नैनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जैवनारा में ग्राम जेवनारा स्टेशन के पास आरोपी द्वारा घर के पास बने टपरा पर गौकसी कर गौ मांस बेचने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरूद्ध मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया।

नैनपुर पुलिस ने बताया कि रविवार को नैनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर के पीछे कच्चे टपरा में तलाशी की गई, जहां आरोपी मिला और वहां गौकशी के अवशेष एवं उपयोग किए गए औजार जप्त किए गए। आरोपी याकूब निवासी जेवनारा स्टेशन पर मध्यप्रदेश गौवश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.