केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने स्थापना दिवस पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने स्थापना दिवस पर किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
मंडला - केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 148वीं वाहिनी ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के जवानों और स्थानीय समुदाय के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा और सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को पौधे भेंट कर की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें कविताएं, लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और सीआरपीएफ के शौर्य कथाएँ शामिल रही। सीआरपीएफ के जवानों और स्थानीय कलाकारों ने मिलकर इन प्रस्तुतियों को जीवंत बनाया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीआरपीएफ के जवानों को उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और मंडला में उनकी उपस्थिति से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं