A description of my image rashtriya news तीन दिवसीय जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्य प्रतियोगिता का शुभारंभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

तीन दिवसीय जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्य प्रतियोगिता का शुभारंभ

 


तीन दिवसीय जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्य प्रतियोगिता का शुभारंभ

डाईट मंडला में किया जा रहा है आयोजन

 मंडला - जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडला में तीन दिवसीय जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्य प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर  सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक  रजत सकलेचा के आतिथ्य में किया गया। इस जोन स्तरीय प्रतियोगिता में डाईट नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, बालाघाट, डिंडौरी के प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय कोच सहित विभिन्न जिलों से आए खेल अधिकारी तथा डाईट के शिक्षक उपस्थित रहे।


  अवसर पर प्रतिभागियों का संबोधित करते हुए कलेक्टर  सोमेश मिश्रा ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि मंडला में संभाग के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी प्रतियागिता में शामिल हो रहे हैं। इन खेलों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य लाभ होता है वरन मानसिक स्वास्थ्य को भी यह लाभ प्रदान करते हैं। खेलों के माध्यम से हमें यह सीखने को मिलता है कि कैसे टीम भावना के साथ किसी गेम में विजय प्राप्त की जा सकती है ? उन्होंने विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों सेे माहिष्मती घाट की पंचचौकी महाआरती में शामिल होने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने कहा कि खेल परोक्ष रूप से हमें बहुत कुछ सिखाते हैं। यह पढ़ाई से इतर होते हैं लेकिन कम समय में पढ़ाई से ज्यादा सीख दे जाते हैं। किसी भी खेल में एक टीम की विजय होती है जबकि दूसरी टीम हार जाती है। हमें हार से हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलन किया गया। स्वागत वंदना के बाद विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों न मार्चपास्ट किया तदोपरांत कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।



प्रतियोगिता के दौरान इन खेलों का किया जाएगा आयोजन

 तीन दिवसीय जोन स्तरीय क्रीड़ा एवं साहित्य प्रतियोगिता में शतरंज, कैरम, कबड्डी, बेडमिंटन, भाला फेंक, 100, 200, 400 एवं 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, ऊँची कूद, लम्बी कूद आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताएं होंगी। इसी प्रकार तात्कालिक भाषा, वाद-विवाद, निबंध, कहानी वाचन, लेखन, कविता लेखन, लघुकथा लेखन, चित्रकला आदि साहित्यिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जोन की ओर से प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.