मंडला में EOW का छापा, दैनिक वेतनभोगी के घर-ऑफिस से मिली 3 करोड़ से अधिक की अवैध प्रॉपर्टी -
- मंडला में EOW का छापा, दैनिक वेतनभोगी के घर-ऑफिस से मिली 3 करोड़ से अधिक की अवैध प्रॉपर्टी -
- मंडला में ईओडब्ल्यू ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतन भोगी के घर की छापामार कार्रवाई.
- जांच में बैंक संचालन का मामला सामने आया.
- मंडला में ईओडब्ल्यू का छापा
मंडला: ईओडब्ल्यू ने मंडला जिले में बड़ी कार्रवाई की है. यहां टीम ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर दबिश दी. जहां आय से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है. डीएसपी एवी सिंह ने बताया कि "सर्च कार्रवाई में अचल संपति, बैंकों के पासबुक आदि पाई गई है. जिसमें कुल 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति अवैध रूप से पाई गई है."
आवास और नजदीकी कार्यालय में ली तलाशी
ईओडब्ल्यू ने बिछिया नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शिव झरिया के मंडला, बम्हनी, नारायण गंज ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की. डीएसपी मनजीत सिंह के नेतृत्व में ईओडब्ल्यू की टीम ने बिछिया स्थित शिव झरिया के आवास और नजदीकी कार्यालय में तलाशी ली. ईओडब्ल्यू के द्वारा महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच करने के साथ घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. अब तक की जांच में सामने आया कि शिव झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करते हैं.
दैनिक वेतनभोगी के घर से मिली 3 करोड़ से अधिक की अवैध प्रॉपर्टी
पगार 9 हजार, करोड़पति बाबू की आलीशान कोठी, लाखों के जेवर और करोड़ों की प्रॉपर्टी
रीवा में कद्दावर नेता के ऑफिस पर CGST का छापा, विंध्य की सियासत गर्माई
लाखों रुपए के गबन का आरोप
शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद में कैशियर थे. वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी. इसके बाद वे बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे. यहां पर शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के 2 वित्तीय वर्षों के लेखा-जोखा की जांच की थी. इस जांच में लाखों रुपए का गबन सामने आया. जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं.
कोई टिप्पणी नहीं