A description of my image rashtriya news सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण

 


सेवानिवृत शासकीय सेवकों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण

मंडला -  कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने माह जनवरी में अलग-अलग कार्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शासकीय कर्मचारियों का सम्मान एवं पीपीओ वितरण किया। कलेक्टर ने पीपीओ वितरण के साथ सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर हुनेन्द्र घोरमारे, जिला कोषालय अधिकारी अखिलेश नेटी सहित सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे।



 कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किए गए हैं उनमें बीईओ कार्यालय नैनपुर से बिन्नो उइके एवं चेतराम यादव, बीईओ कार्यालय मण्डला से राजकुमार चौकसे एवं कोमल प्रसाद नंदा, बीईओ कार्यालय घुघरी से रामनाथ उइके, बीईओ कार्यालय बिछिया से रामप्रकाश पटेल, बीईओ कार्यालय मोहगांव से धनीराम भवेदी, बीईओ कार्यालय नारायणगंज से छोटे लाल झारिया, सहायक संचालक रेशम कार्यालय मण्डला से कुंवर सिंह राहंगदले, सिविल सर्जन कार्यालय मण्डला से यदुराज चौरसिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से होमन दास मोंगरे एवं डॉ. सुनील बहल, लोक निर्माण विभाग मण्डला से दुर्ग सिंह छेदाम, भवन लोक निर्माण विभाग मण्डला से महेन्द्र कुमार पंचोली, डीएफओ पश्चिम सामान्य मण्डला से विनोद कुमार जंघेला एवं पूरन सिंह राजपूत, डीएफओ पूर्व सामान्य मण्डला से उमेश कुमार मिश्रा शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.