प्राचार्यों को दी गई विद्यार्थियों के नाम ’कलेक्टर की पाती’
प्राचार्यों को दी गई विद्यार्थियों के नाम ’कलेक्टर की पाती’
मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ’परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल तथा हायरसेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों को विद्यार्थियों के नाम ’कलेक्टर की पाती’ वितरित की। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए दसवी और बारहवी के विद्यार्थियों को संबोधित किया है। योजना भवन में कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी प्राचार्यों से कहा कि कलेक्टर की पाती के उद्देश्य को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाना आपका दायित्व है, जिससे आने वाली बोर्ड परीक्षा में हमारे विद्यार्थी बच्चे अध्ययन, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ शामिल हों। उन्हें परीक्षा का तनाव एवं घबराहट आदि से बचाना हम सबका दायित्व है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, डीपीसी श्री अरविंद विश्वकर्मा सहित शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं