A description of my image rashtriya news शासकीय स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण का शुभारंभ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

शासकीय स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण का शुभारंभ

 


शासकीय स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण का शुभारंभ

योजना भवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह



मंडला -  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश के साथ ही जिले में भी शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल में वर्ष 2024 की परीक्षा में टॉप आए छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ई-स्कूटी योजना के तहत स्कूटी का वितरण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के जिला योजना भवन में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा की उपस्थिति में स्कूटी वितरण का शुभारंभ किया गया। जिलेभर में शासकीय स्कूलों में टॉपर कुल 162 बच्चों को स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान प्रफुल्ल मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविन्द सिंह, परिवहन अधिकारी रमा दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वड़कड़े, एपीसी मुकेश पांडे, संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, लाभान्वित छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने विद्यार्थियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने और उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करने केे लिए यह स्कूटी वितरण योजना शुरू की गई है। इससे विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा, कोचिंग, कॉलेज आदि आने-जाने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने साथ-साथ अपने माता पिता और देश-प्रदेश का नाम रौशन करें। 

 नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा युवाओं के सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्कूटी वितरण योजना मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं उनके माध्यम से अन्य विद्यार्थियों को और बेहतर परिणाम लाने के लिए प्रेरित करती है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर बच्चों  का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरा आप सभी से अनुरोध है कि आप स्कूटी चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। साथ ही कभी भी रैश ड्राईविंग न करें। आप सभी हमारे यूथ आईकॉन हैं। यदि आप यातायात के नियमों का भलीभांति पालन करेंगे तो इससे हमारे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.