A description of my image rashtriya news विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें - कलेक्टर मिश्रा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें - कलेक्टर मिश्रा

 


विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें - कलेक्टर  मिश्रा




 मंडला - सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डला में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकचेला शामिल हुए। विद्यार्थियो से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि तनाव मुक्त परीक्षा एवं समय प्रबंधन पर दिया गया मार्गदर्शन विद्यार्थियों अपना बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें अगर असफलता भी मिलती है तो निराश ना हों। कलेक्टर ने कहा कि आगामी एक सप्ताह कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें और कुछ समय के लिए स्वयं को सोशल मीडिया से दूर रखें। आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है ऐसे में अपना धैर्य बनाए रखते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और अपने माता-पिता, परिवार तथा शहर का नाम रौशन करें। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम के पूर्व छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, गायत्री मंत्र एवं वंदना का प्रस्तुतिकरण किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्रीमती वंदना गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मुन्नी वरकड़े, डीबीसी श्री अरविंद विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री योगेश श्रीवास, स्कूल प्राचार्य श्री कमलेश अग्रहरि सहित अन्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.