राजस्व वसूली के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- अपर कलेक्टर
राजस्व वसूली के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें- अपर कलेक्टर
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
मंडला- राजस्व विभाग समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग के मूल कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करें। राजस्व वसूली लक्ष्य की समीक्षा करते हुए अपर कलेक्टर ने कहा कि अर्थदंड की वसूली, डायवर्सन की वसूली सख्ती से करें। उन्होंने तहसीलवार भूमि बंधक की भी समीक्षा की। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, समग्र ई-केवायसी, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, फॉर्म रजिस्ट्री, आरओआर, आधार सीडिंग सहित अन्य बिंदुओ की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, जेपी यादव एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित समस्त एसडीएम तथा तहसीलदार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं