माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती में हुए शामिल
माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती में हुए शामिल
मंडला - कलेक्टर सोमेश मिश्रा शुक्रवार को माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती में शामिल हुए। पंचचौकी महा आरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक,नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुआ। महाआरती के समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में प्रसादी का वितरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं