शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के विद्यार्थियों ने अमरकंटक में किया शैक्षणिक भ्रमण
शासकीय महाविद्यालय नैनपुर के विद्यार्थियों ने अमरकंटक में किया शैक्षणिक भ्रमण
नैनपुर- महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम व भ्रमण प्रभारी डॉ ज्योति सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में 50 सदस्यी दल अमरकंटक पहुँच कर कपिलधारा, दूध धारा, नर्मदा व सोन नदी उद्गम स्थल, श्रीयंत्र मंदिर, माई की बगिया, दिगंबर जैन मंदिर का भ्रमण करते हुए वहाँ के प्राकतिक, धार्मिक व सांस्कृतिक परिदृश्य का अध्ययन किया। विद्यार्थियों को इस बात का ज्ञान हुआ कि यह ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है और यह स्थान अपनी प्राचीन संस्कृति, शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से आकर्षित करता है। अमरकंटक का भ्रमण एक ज्ञानवर्धक अनुभव है यहां से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बल्कि पर्यावरण, प्रकृति और मानवता के बारे में भी महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है। अमरकंटक यह सिखाया कि आध्यात्मिक उन्नति, प्राकृतिक संतुलन, प्रकृति संरक्षण, शैक्षिक व सामाजिक जिम्मेदारी के साथ जीवन जीना अत्यंत महत्वपूर्ण है। भ्रमण दल में डॉ आर एस धुर्वे, डॉ संजीव सिंह, डॉ, लक्ष्मी सिंह राजपूत, विमला वलके, मान सिंह मरावी व किरण बाई धौसेल उपस्थित रहे।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं