इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक पहुंचे नैनपुर महाविद्यालय के विद्यार्थी
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक पहुंचे नैनपुर महाविद्यालय के विद्यार्थी
नैनपुर -शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम व शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ ज्योति सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में नैनपुर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का शैक्षणिक भ्रमण किया। अमरकंटक विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने केंद्रीय पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, भूगोल प्रयोगशाला का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय भ्रमण में डॉ श्याम सुंदर पाल योगा विभाग, डॉ चंद्रमौली व डॉ जानकी प्रसाद भूगोल विभाग का विशेष योगदान था। डॉ चंद्रमौली सर ने विद्यार्थियों को भूगोल विभाग की उपलब्धि बताते हुए भूगोल के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देकर भौगोलिक ज्ञान को आर्थिक, व्यवहारिक व सामाजिक जीवन में उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत संसाधनों से परिपूर्ण देश है जरूरत है कि हम कड़ी मेहनत करें और शैक्षणिक स्तर में सुधार हो। डॉ श्याम सुंदर पाल ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों व विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। भ्रमण दल में डॉ आर एस धुर्वे, डॉ संजीव सिंह, डॉ, लक्ष्मी सिंह राजपूत, श्रीमती विमला वलके, मान सिंह मरावी व किरण बाई धौसेल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं