महाशिवरात्रि पर होंगा अनुष्ठान
महाशिवरात्रि पर होंगा अनुष्ठान
मण्डला- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जिला पंचायत के सामने स्थित हनुमान शेषनाग राम दरबार मंदिर में महारुद्र अभिषेक पूजन पाठ प्रसादी वितरण एवं संध्या काल को दीपदान किया जावेगा। संपूर्ण अनुष्ठान पौराणिक रामनाथ शास्त्री के सानिध्य में संपादित होंगे। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर बॉटल आर्ट के बादशाह त्रिलोक सिंधिया के द्वारा अलौकिक दिव्य शिवलिंग की कलाकृति तैयार कर सभी भक्तों के दर्शन हेतु मंदिर प्रांगण में रखी जावेगी। मंदिर व्यवस्थापक सुधीर कांसकार ने धर्मप्रेमियों से अपील की है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में सह परिवार सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
कोई टिप्पणी नहीं