पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया मंगलेश्वर घाट का भूमिपूजन
पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया मंगलेश्वर घाट का भूमिपूजन
मंडला - उपनगर महाराजपुर के ज्वालाजी वार्ड के प्रसिद्ध मंगलेश्वर मन्दिर के पीछे नर्मदा घाट का मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 6.61 लाख रुपये की लागत से बनाये जाने वाले इस घाट से मंगलेश्वर धाम मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। इसके लिए वार्ड के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे। इस अवसर पर मंडला नगर पालिका परिषद अध्येक्ष विनोद कछवाहा, मंडला नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ मंडला गजानन नाफड़े सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं