A description of my image rashtriya news आजाद वार्ड में बनेगा अटल बिहारी वाजपेयी पार्क - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आजाद वार्ड में बनेगा अटल बिहारी वाजपेयी पार्क



  •  आजाद वार्ड में बनेगा अटल बिहारी वाजपेयी पार्क
  • पीएचई मंत्री संपतिया उईके ने किया भूमिपूजन

मंडला- नगर के आजाद वार्ड में अटल बिहारी वाजपेयी पार्क बनाया जायेगा। रविवार को मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उईके ने भूमिपूजन कर इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में लोगों को हमेशा यह समस्या रहती है कि बच्चों के खेलने-कूदने तथा अन्य को घूमने-फिरने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होता। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी हमेशा आम जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने की दिशा में काम करते थे। उनके नाम पर बनने वाले इस पार्क से वार्ड के आमजन की समस्या दूर होगी और उन्हें सुविधा होगी। इसके लिए वार्ड के लोग काफी समय से मांग कर रहे थे। इस अवसर पर मंडला नगर पालिका परिषद अध्यीक्ष विनोद कछवाहा, मंडला नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, प्रफुल्ल मिश्रा, नगर पालिका सीएमओ मंडला गजानन नाफड़े सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.