प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में की गई आयोजित
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में की गई आयोजित
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में आयोजित की गई जिसमें नवागत पेंशनरों का सम्मान किया गया,वार्षिक आय वय का अनुमोदन, किया गया,पेंशनरों की विभिन्न मांगों पर चर्चा कर कार्य योजना बनाई गई,तथा,महाकुंभ में दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि दी गई।
- कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल पटले अध्यक्ष ने किया,कार्यक्रम अध्यक्ष ए एस राजपूत संभागीय उपाध्यक्ष, दिलीप लारेश्वर तथा बी आर शिव ने संगठन को संबोधित किया, एस बी यादव कोषाध्यक्ष ने आय, वय का विवरण प्रस्तुत किया, श्री सुरेशचंद्र ठाकुर एवम श्रीमती कृष्णा सिंगार के शाल श्रीफल और उपहार भेज कर सम्मानित किया गया, साथ ही वार्षिक उत्सव में विशिष्ट सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों श्री अमरसिंह ठाकुर, जी पी हरदाहा,एस बी यादव, जे पी साहू,बृजेन्द्र पांडेय,आनंद ठाकुर को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एन आर बिसेन , आर पी तिवारी, आर सी गौतम, पी आर सोनी,दौलत राम पटले डी एम शर्मा, के अल मरकाम,परमानंद नंदा,प्रहलाद श्रीवास,सुरेश सिंह ठाकुर,नागेश कुमार शुक्ला,जयंत यूइके, संतोष श्रीवास्तव,जयंत पांडेय, अंतरलाल कोल्हिया,, बी एस सिंगार,निर्मल दुबे, जी एस ठाकुर,एम के राय,रामकिशन नामदेव ए के अग्रवाल,चंद्रशेखर धुर्वे,रामप्रसाद ठाकुर, श्कुसुम कोरी,एवं सुश्री शकुन झरिया उपस्थित रही। आभार प्रदर्शन श्री अमर सिंह ठाकुर ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं