A description of my image rashtriya news मानव अधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मानव अधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

 


दो दिवस में लम्बित प्रकरणों का निराकरण करें - कलेक्टर

मानव अधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित



 मंडला - जिला योजना भवन में मानव अधिकार आयोग से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मानव अधिकार आयोग की मंडला जिले से संबंधित प्राप्त शिकायतों की विभागवार प्रकरणवार समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन प्रकरणों का निराकरण कर लिया गया है, उनका निराकरण दर्ज करते हुए प्रतिवेदन संबंधित शाखा में जमा करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं उनमें आपसी समन्वय करते हुए समय पर संबंधित प्रकरण का निराकरण करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। लम्बित प्रकरणों के विषय में उन्होंने कहा कि आगामी दो दिनों में समस्त प्रकरणों को निराकृत करें तथा निराकरण प्रतिवेदन संबंधित शाखा में प्रेषित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, वन मंडलाधिकारी श्री नित्यानंदन एल, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.