सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन की समीक्षा बैठक संपन्न
सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन की समीक्षा बैठक संपन्न
मंडला - सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि संबल, आवास, सीमांकन सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकरण करें। इस दौरान उन्होंने 100, 500 एवं 700 दिवस से लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि निराकृत प्रकरणों के संबंध में प्रतिवेदन संबंधित शाखाओं में प्रस्तुत करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, वन मंडलाधिकारी श्री नित्यानंदन एल, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं