राजस्व वसूली शत प्रतिशत करें - पीएस विवेक पोरवालवीडियो कॉंफ्रेंसिंग में दिये निर्देश
राजस्व वसूली शत प्रतिशत करें - पीएस विवेक पोरवालवीडियो कॉंफ्रेंसिंग में दिये निर्देश
मंडला - राजस्व अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में पीएस विवेक पोरवाल ने कहा कि वित्त वर्ष की समाप्ति में दो माह से भी कम समय शेष बचा है इसलिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास तेज करें। राजस्व प्राप्तियों की जिलावार समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली पर फोकस करें और जिले की राजस्व वसूली शत प्रतिशत करवायें। धारणाधिकार, डायवर्सन, नजूल, भू-अर्जन तथा पट्टा नवीनीकरण आदि के प्रकरणों को समय पर निपटायें। उन्होंने कहा कि किसानों के रजिस्ट्रेशन का काम शीघ्र पूर्ण करवायें साथ ही साथ सेल्फ रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद सत्यापन का काम भी समानांतर रूप से पूर्ण करते जायें। उन्होंने शेष रह गये किसानों की ई-केवायसी भी जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं