विठ्ठल मंदिर प्रतापपुरा में नर्मदा प्रागट्य उत्सव, भजन-कीर्तन और आरती के साथ महिलाओं ने की पूजा"
विठ्ठल मंदिर प्रतापपुरा में नर्मदा प्रागट्य उत्सव, भजन-कीर्तन और आरती के साथ महिलाओं ने की पूजा"
संपादक राजू सिंह राठौड़
9424525101
बुरहानपुर स्थित विठ्ठल मंदिर प्रतापपुरा नार्मदीय गुरु गादी में नर्मदा जी के प्रागट्य उत्सव पर भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक और भजनों का संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जहां महिलाओं ने ढोलक की थाप पर भजनों का गायन कर भक्तिमय माहौल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं