धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती
धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती
कलेक्टर एसपी और जिला पंचायत सीईओ ने की मां नर्मदा की पूजा अर्चना
मंडला: जिले में मंगलवार को मां नर्मदा जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है. इसी क्रम में माहिष्मती घाट पर भव्य पूजन व दीपदान का आयोजन किया गया. यहां सुबह से भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है. वहीं जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा और जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट ने मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही मां नर्मदा में पवित्र डुबकी लगाकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिन्होंने भक्ति भाव से पूजन और स्नान किया. नर्मदा जयंती के इस पावन पर्व पर माहिष्मती घाट भक्तों से सराबोर रहा. घाट पर श्रद्धालुओं ने दीपदान किया, भजनों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया और चारों ओर "हर-हर नर्मदे" के जयकारे सुनाई दे रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं