कॉन्वेंट स्कूल बस हादसे के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, सुरक्षा सुधार की मांग
कॉन्वेंट स्कूल बस हादसे के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन, सुरक्षा सुधार की मांग
बुरहानपुर | नेपानगर में हुए कॉन्वेंट स्कूल बस हादसे के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता नगर की कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे और फिर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा।
मांगें:
✔️ बसों का सुरक्षित संचालन सुनिश्चित किया जाए।
✔️ नशे के आदी चालकों को नौकरी से हटाया जाए।
✔️ बसों में महिला कंडक्टर और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाएं।
✔️ बिना बीमा और फिटनेस प्रमाण पत्र वाली बसों पर रोक लगे।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बुरहानपुर जिले में आरटीओ विभाग की लापरवाही के चलते सड़को पर फर्राटे से दौड़ रही अनफिट बसे जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा ऐसी बसों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
समय-समय पर बहनों की जांच होनी चाहिए
कोई टिप्पणी नहीं