मुस्लिम तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन।
33 जोड़ों ने कहा कुबूल है कबूल है।
बुरहानपुर-मुस्लिम तेली तिरेपन जमात का सामूहिक विवाह सम्मेलन खण्डवा में आयोजित हुआ समाज के 33 जोड़ो ने कहा निकाह कुबूल है। शहर काजी सय्यद निसार अली साहब, मुफ्ती सुफियान निर्बान ने निकाह पढ़ाये व नव युगल जोड़ो के लिए दुवा की समाज के रऊफ R तिगाला ने बताया कि खण्डवा में मुस्लिम तेली बिरादरी द्वारा सादगीपूर्ण विवाह कर कम खर्च व समाज के विकास के लिए 11 वी इज्तेमाई शादी का आयोजन किया गया जिसमें कमेटी द्वारा दुल्हन को गृहस्ती का सामान 33 जोड़ों को पलंग अलमारी वाशिंग मशीन कुलर गद्दा तकिया ब्लैंकेट और घरेलू उपयोगी समान सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप दिया गया साथ ही अनेक समाजजनों द्वारा भी अपनी तरफ से सभी 33 दुल्हनो को तोहफे दिए गये।
आयोजन में खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, इंदौर जिले सहित महाराष्ट्र के दूल्हा दुल्हनों का निकाह संपन्न हुआ।
आगामी समय में मुस्लिम तेली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन इंदौर,हरदा,यवतमाल,किये जाने की घोषणा भी की गई।
मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य प्रदेशों से भी समाजजन यहां एकत्रित हुए सभी ने एक स्वर में इज्तेमाई कमेटी की भरपूर तारीफ की सभी ने कमेटी द्वारा किए गए इंतेजामत पर अपनी प्रशंसा जाहिर की कमेटी की ओर सभी मेहमानों के लिए व्यवस्थित व्यवस्थाएं की गई थी खण्डवा बिरादरी के बुजुर्ग व युवाओं का आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं