शाहपुर: नगर परिषद ने यातायात सुधार के लिए भोई चौराहा और आसपास से अतिक्रमण हटाया
शाहपुर: यातायात सुधार के लिए नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण
शाहपुर नगर परिषद ने स्वच्छ सर्वेक्षण और यातायात सुधार के तहत भोई चौराहा और आसपास के क्षेत्रों से अस्थायी और स्थायी अतिक्रमण हटाया।
पहले सूचना पत्र और मुनादी के माध्यम से चेतावनी दी गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर अध्यक्ष साधना विरेन्द्र तिवारी के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिलीप चौहान ने दल-बल के साथ अभियान चलाया।
⏩ किन क्षेत्रों से हटाया गया अतिक्रमण?
👉 भोई चौराहा से शामराव गणपत दुकान चौराहा
👉 भोई चौराहा से सुनील मेडिकल होते हुए बड़ा बाजार चोकसे होटल तक।
⏩ अभियान में ये रहे शामिल
कोई टिप्पणी नहीं