संजीवनी क्लिनिक नैनपुर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा तीन लोग गिरफ्तार 30000 का माल बरामद
संजीवनी क्लिनिक नैनपुर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा तीन लोग गिरफ्तार 30000 का माल बरामद
नैनपुर- नैनपुर के पुराने अस्पताल स्थित संजीवनी क्लीनिक से हुई चोरी का नैनपुर पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही 22 अपराध दर्ज है। घटना 20 फरवरी की है। चोरों ने संजीवनी क्लीनिक की खिड़की तोड़कर चोरी की थी। मामले में एसडीओपी नैनपुर के निर्देशन में थाना प्रभारी ने 6 सदस्यीय टीम बनाकर मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों गणेश मरकाम उम्र 22 वर्ष, विक्रम उम्र 24 वर्ष और पवन लिल्हारे उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने इनके पास से एक एलइडी मॉनिटर और एक दरी बरामद की है। चोरी किए गए सामान की कीमत 30 हजार रुपये है। तीनों आरोपियों को शनिवार शाम 4 बजे न्यायालय में पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं