A description of my image rashtriya news कार की टक्कर से हुई नवयुवती की मौत - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कार की टक्कर से हुई नवयुवती की मौत

  


कार की टक्कर से हुई नवयुवती की मौत

नैनपुर - पिंडरई से लगे हुए बेघरवानी के पास चौपहीयां वाहन की टक्कर से एक 21 वर्षीय नवयुवती की मौत हो गई। घटना के अनुसार बेघरबानी की रहने वाली सोनम साहू अपने भाई के साथ किसी काम के लिए दो पहिया वाहन से नैनपुर आ रही थी। जिसे उसका भाई गाड़ी चला रहा था।बेघरवानी एवं पोंगार गांव के बीच में नैनपुर की ओर से जाने वाली चौपाइयां वाहन जिसमें ड्राइवर अकेला गाड़ी चला रहा था था। मौके पर दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें युवती को गंभीर चोटें आई। जिसका नैनपुर सिविल अस्पताल लाते समय मृत्यु हो गई। घटना छिंदा चौकी केवलारी थाने की है। जहां पर नैनपुर थाने में जीरो में मर्ग कायम कर नैनपुर सिविल अस्पताल में युवती का पोस्टमार्टम किया गया है और सब परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त चार पहिया वाहन एवं चालक को छिंदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और आगे कार्रवाई की जा रही है





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.