A description of my image rashtriya news अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने जनपद कार्यालय के सामने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने जनपद कार्यालय के सामने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 


अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने जनपद कार्यालय के सामने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 

 नैनपुर - भारत आदिवासी पार्टी ने जनपद कार्यालय के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। पार्टी के संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नैनपुर  के ग्राम इटका में नहर पर मुर्गी फार्म मालिक के द्वारा आने जाने के लिऐ अवैध रूप से पुलिया का निर्माण किया गया है, जो कि नियम विरुद्ध है। जिसकी शिकायत सिंचाई विभाग को की गई थी। मगर सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा आज तक इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। वही वार्ड नं. 14 में कब्रिस्तान के पास नहर की केनाल को समतलीकरण कर दिया गया है। जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।अतः महोदय जी से निवेदन है कि अवैध रूप से निर्माण करने वाले कालोनाइजर और मुर्गी फॉर्म मालिक पर कार्यवाही करते हुये नहर पर पुलिया निर्माण को जल्द से जल्द हटाया जाये। यदि आगामी दो दिवस के अंदर उक्त विषय में कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो पार्टी के द्वारा एक माह बाद नैनपुर में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी



जबकि अनुविभागीय अधिकारी थावर नहर अनुविभाग द्वारा नहर से पाइप हटाने का आदेश जारी किया गया था। परन्तु ग्राम इटका पटवारी हल्का नं. 11 व अन्य अतिक्रमणों को नहीं हटाया गया है ज्ञापन प्रदर्शन के दौरान भारत आदिवासी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार विजय त्यागी, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा एवं उप निरीक्षक रमेश इंगले सहित थाने का स्टाफ मौजूद रहा।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.