A description of my image rashtriya news बबलिया में चार दिवसीय संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बबलिया में चार दिवसीय संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता



  • छोटे बच्चों ने दिखाएं खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर
  • बबलिया में चार दिवसीय संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता
  • जिला पंचायत अध्यक्ष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पहनाए मेडल


मंडला -  संकुल केन्द्र बबलिया में चार दिन से चल रहीं प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्तर के छात्र छात्राओं की खेल प्रतियोगिताए सम्पन्न हुईं। समापन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ संजय कुशराम ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। समूह खेल में विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को भी मेडल पहनाकर विद्यालय की टीमों को सम्मानित किया। संकुल स्तर पर अनुशासन से लेकर यूनिफॉर्म और खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्तर के विद्यालयों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

प्राथमिक विभाग से एकीकृत प्राथमिक शाला कापा, माध्यमिक स्तर पर एकीकृत माध्यमिक शाला दरगढ़, हाई स्कूल स्तर पर एकीकृत हाई स्कूल छपरा और हायर सेकंडरी स्तर पर हायर सेकंडरी स्कूल कापा को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस टूर्नामेंट में संकुल के 39 प्राथमिक, 14 माध्यमिक, 9 हाई स्कूल और 3 हायर सेकंडरी विद्यालय शामिल हुए। बच्चों की भीड़ में अपना जौहर दिखाते प्राइमरी कक्षा के बच्चों के लिए यह अदभुत अवसर था। जहां एक ओर इन प्राइमरी और मिडिल के बच्चों को हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के बड़े बच्चों का जौहर देखने को मिला वहीं ये छोटे छोटे बच्चे कई खेलों के नियमों की बारीकियों को भी जाने। स्काउट गाइड और रेड क्रॉस के बच्चों ने इस चुनौती पूर्ण प्रतियोगिता में अपना कौशल का अच्छा परिचय दिया।

मुख्य अतिथि डॉ संजय कुशराम ने कहा कि मैंने 2-3 घंटे खेल आयोजन को देखकर जान गया कि हमारे इस क्षेत्र के बच्चों में बहुत प्रतिभाएं हैं इनकी प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर ऐसे खेल आयोजन से जरूर मिलेगा। संकुल स्तर पर इस प्रकार के वृहद आयोजन प्रतिवर्ष करने के उन्होंने विचार व्यक्त किए, आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें मेडल मिल रहा है बेहतर परीक्षा परिणाम लाने पर भी उन्हें इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बबलिया के इस मैदान को खेलकूद के मैदान के रूप में विकसित करने के लिए मंच से ही उच्चाधिकारियों से चर्चा की और कहा कि वे इसके लिए हर जरूरी प्रयास करेंगे।

उन्होंने बच्चों को धूल युक्त कच्चे मैदान में कबड्डी का बेहतर प्रदर्शन करते देख संकुल में एक कबड्डी कोर्ट बनाने के लिए मैट प्रदाय कराने का आश्वासन दिया। इस संबंध में उन्होंने मौके में उपस्थित जिला क्रीड़ा अधिकारी मंगल सिंह पंद्रे को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिस पर संकुल भर के शिक्षकों ने उनके इन प्रयासों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जताई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ विजय सरवटे और मंडल अध्यक्ष संदेश जायसवाल ने भी संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.