A description of my image rashtriya news मकर संक्रांति पर्व के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मकर संक्रांति पर्व के दौरान यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

 


मकर संक्रांति पर्व के दौरान यातायात एवं पार्किंग  व्यवस्था 


मंडला - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 14 एवं 15 /1 /2025 को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा । महिष्मति घाट एवं संगम घाट महाराजपुर मे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना है इस अवसर पर सुरक्षा  एवं सुगम यातायात की दृष्टि से पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी ।

 **डायवर्सन व्यवस्था :-* 

 *1. पौड़ी रेलवे क्रॉसिंग:-* बम्हनी नैनपुर से जबलपुर, मंडला शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन आरटीओ कार्यालय, पुर्वा, प्रथम ढाबा होकर हाईवे से आएंगे जाएंगे ।

 *2. आंगन तिराहा :-* घंसौर रोड से जबलपुर, मंडला शहर आने वाले वाहन आंगन तिराहा से बजरंग चौक, पौड़ी, आरटीओ कार्यालय, पुरवा होकर हाईवे से आएंगे जाएंगे।

 *3. कारीकोन तिराहा:-* मंडला शहर एवं जबलपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन आंगन तिराहा, बजरंग चौक, पौड़ी, आरटीओ कार्यालय पुरवा होकर जाएंगे ।

 *4. नेहरू स्मारक तिराहा:-* महाराजपुर की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन झूला पुल रास्ते से एवं चार पहिया वाहन चिलमन चौक से पड़ाव आमानाला हाईवे से होकर जाएंगे ।

 *5. बिंझिया तिराहा:-* महाराजपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन बिंझिया तिराहा से चिलमन चौक, पड़ाव रोड, आमानाला हाईवे से होकर जाएंगे ।

 *6. योजना भवन तिराहा:-* महाराजपुर की ओर जाने वाले वाहन झूला पुल रास्ते से होकर जाएंगे ।


 *पार्किंग व्यवस्था* 

 *1. पुलिस लाइन मैदान:-* महिष्मति घाट में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पार्क होंगे ।

 *2. योजना भवन के सामने:-* महिष्मती घाट आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के  वाहन पार्क होंगे ।

 *3. सर्किट हाउस परिसरः-* माहिष्मती घाट आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्क होंगे ।

 *4. होमगार्ड कार्यालय ग्राउंड :-* महिष्मती घाट आने वाले सभी श्रद्धालुओं के फोर व्हीलर वाहन पार्क होंगे ।

 *5. रेस्ट हाउस ऐरीकेशन परिसर:-* महिष्मती घाट आने वाले श्रद्धालुओं की टू व्हीलर वाहन पार्क होंगे ।

 *6. ऑफीसर मैस परिसर:-*  समस्त दो पहिया वाहन पार्क होंगे ।

 *7. कुंभ स्थल मैदान:-* महाराजपुर तरफ से महिष्मती घाट आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग होगी । दादा धनीराम आश्रम से आगे बड़े पुल के ऊपर से वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।

 *8. संगम घाट हेतु पार्किंग( हेलीपैड मैदान):-* संगम घाट आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के वाहन संगम तिराहा से प्रवेश कर हेलीपैड मैदान में पार्क होंगे । बजरंग चौक  से प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।


        कृपया समस्त श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों से अनुरोध है कि मकर संक्रांति पर्व के दौरान सुगम यातायात  एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का कष्ट करें ।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.