आनंद उत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता मिनी ओलंपिक का किया गया आयोजन
आनंद उत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता मिनी ओलंपिक का किया गया आयोजन
नैनपुर - आनंद उत्सव अंतर्गत नगर पालिका द्वारा स्थानीय जे आर सी ग्राउंड में दो दिवसीय शालेय खेल प्रतियोगिता मिनी ओलंपिक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती संपतिया उइके जी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री मध्य प्रदेश शासन ,के आगमन पर अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी द्वारा पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया गया ।इस उपरांत मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा 20 फीट ऊंची मशाल प्रज्वलित कर एवं ध्वजारोहणकर खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया।खेल स्पर्धा में नगर के कुल 33 विद्यालय शामिल हुए। छात्रों के उत्साह एवं कार्यक्रम व्यवस्था को देखकर मंत्री महोदय द्वारा प्रशंसा की गई वआगामी दिवसों में नगर को नवीन खेल मैदान उपलब्ध कराने की घोषणा की गई।
उपरोक्त कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी,अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती संजू लता वैष्णव जी ,पार्षद श्रीमती निशा चंद्रोल जी श्रीमती निकिता शर्मा जी श्री राजाराम शर्मा जी श्रीमती सुशीला चौरसिया जी श्री नितिन ठाकुर जी श्री सुनील विश्वकर्मा जी श्री मोहित कांत झारिया जी श्रीमती लक्ष्मी परते जी श्री प्रदीप चौरसिया जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह सारस जी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री बालकिशन खंडेलवाल जी श्री नरेश चंद्रोल जी पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कासिम अली जी गणमान्य नागरिक श्री अंजनी तिवारी जी श्री राकेश रजक जी नगर पालिका कर्मचारी श्री अभिलाष श्रीवास श्री प्रेम कुमार चौटेल श्री राजकुमार साहू श्री राजकुमार पंजवानी श्री यदुनाथ श्री यशवंत श्री गोपी श्री रोहित श्री नरेश श्री नरेंद्र झरिया उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं