A description of my image rashtriya news सहकार भारती मंडला इकाई द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सहकार भारती मंडला इकाई द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस

 


सहकार भारती मंडला इकाई द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस


मंडला :- सहकार भारती मंडला इकाई द्वारा प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी आज 11 जनवरी 2025 को सहकार भारती के मंडला इकाई द्वारा स्थापना दिवस कटरा स्थित होटल उत्सव में मनाया गया आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सहकार भारती के प्रदेश मंत्री श्री डॉ स्वदेश शर्मा जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री पंकज पांडेय जी विभाग प्रचारक (आर एस एस) आज के कार्यक्रम के शुरुआत सहकार भारती से संस्थापक रहे श्रद्धेय स्व लक्ष्मणराव ईनामदार (वकील साहेब) एवं भारत माता के चित्र पर तिलक वंदन माल्यार्पण एवं ज्योत जलाकर की गई इसके बाद सभी मंचाशीन अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ से किया गया । स्वागत उपरांत सभी पदाधिकारी अतिथि के द्वारा सहकार भारती के विषय में अपने अपने उदबोधन दिया गया। साथ ही 15 जनवरी को प्रदेश संगठन मंत्री राधेश्याम जलक्षत्रि जी का आगमन है इसी दिन जिला बैठक एवं जिला अधिवेशन किया जाना फाइनल हुआ है। अधिवेशन में ही जिला कार्यकारणी की नवीन कार्यकारणी 2024- 27 की घोषणा किया जा सकता है 



  •       डॉ स्वदेश शर्मा जी ने सहकार भारती के संस्थापक रहे लक्ष्मण राव जी के विषय में संक्षिप्त परिचय दिया गया। पंकज पांडेय जी द्वारा संगठन विस्तार के विषय में सभी सदस्यों से आग्रह किया कि मंडला के अलावा तहसील स्तर में भी कार्यकारणी का विस्तार किया जाए। आभार प्रदर्शन श्रीमती सुषमा मिश्रा जी द्वारा किया गया।


 

       कार्यक्रम में पदाधिकारियों के अलावा नए सदस्य भी कार्यक्रम में पधारे कार्यक्रम पश्चात सभी सदस्यों का परिचय हुआ स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में आदरणीय सदस्य बी के राय,जगदीश राय, अखिलेश सोनी,रंजीत कछवाहा,पुरन सिंह ठाकुर,सुनील जैन,हनुमान प्रसाद सिंहरहा,विनायक तांबे,रविशंकर सोनी,रामकुमार पटेल, निकेत पटेल,जितेंद्र चौरसिया जित्तू, योगेश कुमार चंद्रोल,दिवाकर पांडेय,योगेश कछवाहा,श्रीराम सिंधिया, पुहुप सिंह भारत,हरिराम कछवाहा,आर के सिंह,स्वजल कुमार पटेल,अजय कुमार,राकेश दीक्षित,शैलेन्द्र कुमार भदौरिया,राम कुमार साहू,महिला इकाई से सुषमा मिश्रा,शीतल वैष्णव,उमा यादव,मंजू कछवाहा,अनीता सोनगोत्रा, शशि पटेल, दीप्ति नरेलिया,श्रद्धा ऊईके कवरेती,ममता साहू, तरला कुशवाहा,संध्या कांड्रा जी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन रंजीत कछवाहा जी आदरणीय पत्रकार बंधु से श्री कपिल वर्मा जी एवं पुहुप सिंह भारत जी पूरे कार्यक्रम में रहे।द्वारा किया गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.