A description of my image rashtriya news सिद्ध इंस्ट्रीट्यूट पैरामेडिकल कॉलेज महाराजपुर मण्डला में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सिद्ध इंस्ट्रीट्यूट पैरामेडिकल कॉलेज महाराजपुर मण्डला में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

 



सिद्ध इंस्ट्रीट्यूट पैरामेडिकल कॉलेज महाराजपुर मण्डला में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन


मंडला- युवाओं की प्रगति ही राष्ट्र की प्र‍गति है। युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के वचनों को सार्थक करने का बीड़ा हम सभी का है। उठो और जागो और तब तक चलते रहो जब तक राष्ट्र का उत्थान न हो। इन्हीं आदर्शों पर चलकर युवा पीढ़ी सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगी। आज इसी उपलक्ष्य में स्वयं सिद्ध इंस्ट्रीट्यूट पैरामेडिकल कॉलेज महाराजपुर मण्डला में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वन स्टॉप सेंटर से प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा छात्र-छात्राओं को कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में बताया गया। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रोहित बड़कुल के निर्देशन एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग लीना चौधरी के मार्गदर्शन में इन दिनों लगातार कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसमें युवाओं को खान-पान एवं स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के प्रति जागरूक करने और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचाने एवं आपतकालीन स्थितियों में किस तरह मदद ली जा सकती है, यह जानकारी घर-घर तक पहुंचे इसके प्रयास किये जा रहे हैं। संतुलित पोषण से ही एनीमिया को दूर किया जा सकता है। स्वास्थ्य एवं पोषण किस प्रकार बरकरार रहे इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। शारीरिक एवं मानसिक मनोबल बढ़ाकर किसी भी समस्या से आसानी से निपटा जा सकता हे। 





 तारतम्य में शिवनारायण उपाध्याय पुलिस उप निरीक्षक मण्डला द्वारा युवाओं को सुरक्षित रहने के उपाय बताए गये। आस पास होने वाली घटनाओं से किस प्रकार सजग रहकर हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं यह बताया गया। 100 डायल, सायबर क्राइम से संबंधित नं. 1930 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्रों के प्रश्नों  के समाधान किये गये। तत्पश्चात प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा वन स्टॉप सेंटर और डिस्ट्रिक्ट हब के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे। छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह से इस कार्यक्रम में अपनी शिरकत की एवं वन स्टॉंप सेंटर से केसवर्कर आशा नंदा, बहु उद्देशीय कार्यकर्ता आरती वरकड़े एवं इंस्टीट्यूट प्राचार्य राजेन्द्र मेहरा, शिक्षक वर्षा तिवारी, वंदना तिवारी, राजकुमारी सल्लाम, शीतल उईके व छात्र- छत्रायें उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.