A description of my image rashtriya news सिविल अस्पताल में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सिविल अस्पताल में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

 



  •   सिविल अस्पताल में मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 
  •  करीब 20 सदस्यों ने किया  रक्तदान 

नैनपुर -  रक्तदान शिविर देश व्यापी स्तर पर आयोजित किया गया था, जिसमें करीब 75000 यूनिट रक्तदान करने का संकल्प लिया गया। मेडिकल एसोसिएशन अपनी स्वर्ण जयंती और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिन्दे की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है।इस अवसर पर  मेडिकल एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष राजू बग्गा सहित पदाधिकारी और सदस्यों ने रक्तदान कर स्वर्ण जयंती को सार्थक किया, मेडिकल एसोसिएशन ने 75000 यूनिट रक्तदान कर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज करने की मंशा बनाई है।  



शिविर में अतिथि एस डी ओ पी नेहा पच्चीशिया थाना के साथ एस डी एम घोरमारे अतिथि रहे। नैनपुर एसोशिएश से कौशल्या मेडिकल से नितिन नागपाल नर्मदा मेडिकल अरविंद चौबे आरोग्य मेडिकल राहुल कुछ वहां दास मेडिकल शंभू ठाकुर आरोग्य मेडिकल  दास मेडिकल अशोक नीति आसानी मेडिकल सूरज असवानी प्रीति मेडिकल दलबीर सिंह साधू रूपेश सारंगी, प्रजय मेडिकल प्रजल ,  सामंती मेडिकल विपुल वेसल, सुजीत शुक्ला, बग्गा मेडिकल जसलीन, बग्गा मेडिकल जसवंत बग्गा ,शुभम मेडिकल, शुभम सानू  मेडिकल, दीपक टेकाम, रविंद्र मास्कोले, दुर्गेश कुशवाहा कमलेश धुर्वे,मेडिकल एसोशिएशन के सभी केमिस्ट बंधु उपस्थित रहे जिसमें  सिविल अस्पताल से डॉक्टर राजीव चावला,डॉक्टर सुरेंद्र वरकड़े, लेबटेकनिश्यन डी एन सिंह का सहयोग रहा।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.