A description of my image rashtriya news एन.टी.ई.पी के हिस्से के रूप में भारत का रणनीतिक 100-दिवसीय टीबी अभियान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एन.टी.ई.पी के हिस्से के रूप में भारत का रणनीतिक 100-दिवसीय टीबी अभियान

 



एन.टी.ई.पी के हिस्से के रूप में भारत का रणनीतिक 100-दिवसीय टीबी अभियान 

नैनपुर - नैनपुर रेलवे हॉस्पिटल के सहयोग  से  आज रेलवे हॉस्पिटल सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ बी. यशवंत और उनकी टीम ने नैनपुर स्टेशन परिसर में कैंप लगाया और इस राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) भारत में एक कार्यक्रम किया, जिसका लक्ष्य 2025 तक तपेदिक (टीबी) के बोझ को कम करना है। इस शिविर का लक्ष्य टीबी का निःशुल्क निदान एवं उपचार प्रदान करना, टीबी जैसे बीमारी को कम करना, टीबी से मृत्यु दर को कम करना सुनिश्चित कर कि टीबी रोगियों और उनके परिवारों को भारी लागत का सामना न करना पड़े कार्यक्रम की रणनीतियाँ डॉट्स डायरेक्टली ऑब्जर्व्ड ट्रीटमेंट शॉर्ट-कोर्स एक ऐसी रणनीति है जिसमें मरीजों को निगरानी के दौरान उपचार प्रदान करना शामिल है



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.