नैनपुर लॉबी के सामने रेलवे ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन

- नैनपुर लॉबी के सामने रेलवे ड्राइवरों ने किया प्रदर्शन
- नैनपुर के चार लोको पायलटों का किया मनमाने तरीके से ट्रांसफर
नैनपुर. नैनपुर स्थानीय रेलवे स्टेशन में भारतीय रेलवे की सभी रेल चालकों ने लॉबी के सामने ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा रेलवे बोर्ड की तानाशाही एवं भेदभाव पूर्ण फैसले और अपने किलोमीटर अलाउंस 25 प्रतिशत ना बढ़ाए जाने का विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन करते हुए लोको पायलटों ने कहां कि कर्मचारियों का भत्ता वेतन के अनुपात में बढ़ा दिए गए हैं लेकिन रेलवे की रीढ़ कहे जाने वाले रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ता को बढ़ाने में रेलवे बोर्ड ने साफ मना कर दिया है। इसके विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा राष्ट्र व्यापी विरोध दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत संगठन की नैनपुर शाखा द्वारा भी विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोको पायलट एवं असिस्टेंट लोको पायलट उपस्थित रहते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन के बाद रेलवे बोर्ड के नाम से मेमोरेंडम भी दिया गया। इसके साथ ही नैनपुर के चार लोको पायलट का बिना किसी कारण बताएं मनमानी तरीके से रेलवे द्वारा नैनपुर से नागभीड़ ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसका विरोध भी लोको पायलट द्वारा किया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह मनमानी तरीके से इन लोको पायलट का ट्रांसफर नागभीड़ किए जाने से यह चारों लोको पायलट एवं उनके परिवार अत्यंत परेशान हैं एवं तनाव की स्थिति में है। जिसके कारण दूसरे लोको पायलट भी भयभीत एवं चिंतित हैं।
कोई टिप्पणी नहीं