धर्मगुरु बाबूसिंह महाराज के हाथों होगा बंजारा रत्न सम्मान समारोह
धर्मगुरु बाबूसिंह महाराज के हाथों होगा बंजारा रत्न सम्मान समारोह।
बंजारा समाज विकास फेडरेशन (भारत) के राष्ट्रीय कार्यालय बसवकल्याण, कर्नाटक द्वारा आयोजित राष्ट्रीय गोर बंजारा एकता सम्मेलन 2025 के अंतर्गत 11 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र की धर्मस्थली पोहरा देवी में राष्ट्रीय गोर बंजारा रत्न एवं प्रेरणा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।
बुरहानपुर जिले से पत्रकार नवीन आड़े होंगे सम्मानित इस भव्य कार्यक्रम में देश के 11 राज्यों से चयनित बंजारा रत्नों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान वितरण धर्मगुरु तपस्वी संत डॉ. रामराव महाराज के सान्निध्य में, महाराष्ट्र के मंत्री, सांसद और विधायकों की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी आदर्श सामाजिक संस्था पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य बंजारा समाज में एकता और प्रेरणा का संदेश फैलाना है।
कोई टिप्पणी नहीं