A description of my image rashtriya news थावर नदी में मिली लाश मौके पर पहुंची पुलिस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

थावर नदी में मिली लाश मौके पर पहुंची पुलिस

 


थावर नदी में मिली लाश मौके पर पहुंची पुलिस


 नैनपुर - मंडला सिवनी जिले को जोड़ने वाली थावर नदी में लाश मिलने की खबर से पुलिस महकमा हरकत में आया।थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के दिशानिर्देश पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच की कार्यवाही शुरू कर दी ।जैसा की आपको बता दें मौके पर पहुंचने पर वहां  मौजूद उनके रिश्तेदारों से चर्चा पर पता चला कि मृतक जिसका नाम भानु वंशकार पिता बबूला वंशकार उम्र 54 वर्ष निवासी वार्ड नंबर एक बसोरी मोहल्ला नैनपुर का रहने वाला हे जो कि पैसे से कबाड़ी का काम करता था वह कल से घर से निकला था पर घर नहीं आया था जिस पर परिवार वाले उसे  रात्रि  से ही पता साजी कर रहे थे जिन्हें किसी के द्वारा बताया गया कि एक लाश थावर नदी के किनारे स्थित गैस एजेंसी के पीछे नदी में   तैरती दिख रही हे।जिस पर परिवार वाले ओर पुलिस बल  मौके पर पहुंच कर शिनाख्त की तो वह वार्ड नंबर एक निवासी भानु वंशकार के रूप में हुई।जहां पुलिस ने मौके में नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से लाश नदी से निकाल कर परिवालों के सामने पंचनाम बना कर शव को शव वाहन से सिविल अस्पताल नैनपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हे।आगे की कार्यवाही ओर पुलिस के द्वारा की जा रही हे।डूबने का कारण अज्ञात हे। जांच के बाद ही कारण पता चलेगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.