A description of my image rashtriya news "बुरहानपुर में ड्रोन सर्वे: प्रॉपर्टी टैक्सेशन को मिलेगा सटीक और तेज़ आयाम" - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

"बुरहानपुर में ड्रोन सर्वे: प्रॉपर्टी टैक्सेशन को मिलेगा सटीक और तेज़ आयाम"

बुरहानपुर में ड्रोन से सर्वे: प्रॉपर्टी टैक्सेशन को मिलेगा नया आयाम

बुरहानपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में GIS सर्वे के लिए ड्रोन टीम द्वारा एक महत्वाकांक्षी सर्वे का कार्य शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य प्रॉपर्टी टैक्सेशन को और अधिक सरल और सटीक बनाना है।

यह सर्वे तीन दिन में पूरे बुरहानपुर शहर में किया जाएगा। सर्वे कार्य को तीन अलग-अलग हिस्सों में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र के लिए अलग-अलग ड्रोन का उपयोग किया जाएगा।

पूर्व महापौर अतुल पटेल ने बताया कि इस प्रकार का सर्वे पहले भी कराया जा चुका था, लेकिन ड्रोन तकनीक के अभाव में उस समय कार्य में स्पष्टता नहीं आ सकी थी। अब ड्रोन की मदद से नगर निगम सीमा क्षेत्र में प्रॉपर्टी के सीमांकन और क्षेत्रफल को सटीक तरीके से मापकर टैक्स निर्धारण किया जा सकेगा।

नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ड्रोन द्वारा सर्वे किए जाने से प्रॉपर्टी टैक्सेशन का कार्य आसान होगा और यह प्रक्रिया बहुत प्रभावी सिद्ध होगी। इस तकनीकी कदम से बुरहानपुर में विकास की गति में और भी तेजी आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.