A description of my image rashtriya news एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन





एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन



 नैनपुर - पुलिस थाना खटिया  मे  पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला के आदेशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नक्सल प्रभावित ग्रामों को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराने एवं नक्सल उनमुलन के तहत ग्रामवासियों को  मुख्यधारा से जोड़ने हेतु नक्सल ग्राम मोचा में एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत टेनिस बाल किक्रेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें थाना क्षेत्र के नक्सल ग्राम मोचा , खटिया , सौतिया , बोडाछपरी , कुटवाही , अरोली ,बटवार , लमना , मानेगाँव ,किसली ,खुक्सर की टीमों के व्दारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया जिसमें ग्राम खटिया की टीम विजेता एवं ग्राम बोडाछपरी की टीम उपविजेता रही जिसे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विजेता उपविजेता टीम को ट्राफी, ट्रेकसूट, एवं वालीवाल सूट कीट व प्रोत्साहन राशि प्रदाय कर तथा सभी प्रतिभागी टीमों को मेडिकल कीट प्रदाय कर  भोजन करवाया गया । उपस्थित टीमों एवं ग्राम वासियों को पुलिस एवं जनता के बीच दूरी कम करने तथा पुलिस सहयोग, करने की समझाईश देकर एक दिवसीय क्रिकेट आयोजन का समापन किया गया । उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरी.कैलाश चंद चौहान, चौकी प्रभारी टाटरी उनि.पुनीत वाजपेयी, हाँक फोर्स प्रभारी निरी.विनय गोस्वामी, उनि. संदीप सोनगरा, दिनेश राहूल ,सउनि. अनूप एवं थाना खटिया स्टाफ प्र.आर.371 आर 663 योगेन्द्र 531 कुंवर 725 प्रसन्न , 721 मोहित चालक आर 574 ललित , हाँक फोर्स स्टाफ प्र0आऱ0 संतोष ईडपाचे, दवलसिहं ,दुलम, अरुण. 36 वाहिनी स्टाफ का सहयोग रहा ।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.