मंडला की तीजा बाई 26 जनवरी आज दिल्ली में करेंगी प्रतिनिधित्व
मंडला - बिछिया ब्लॉक के औरई ग्राम की रहने वाली तीजा उइके पति सुकल सिंह बीते 2012 में म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना के तहत रोशनी आजीविका स्व सहायता समूह से जुडी और इसके बाद यहां से उनका कृषि सी आर पी के लिए चयन हुआ l जिसमें तीजा उइके ने जिला स्तर में कृषि सी आर पी की ट्रेनिंग लेकर अपने गांव में काम की शुरूआत कर संकुल स्तर पर परचम लहराया. उसके बाद तीजा उइके दीदी को राज्य स्तर पर ट्रेनिंग में जाने का मौका मिला और दीदी भोपाल में कृषि सी आर पी ट्रेनिंग ली और जिला स्तर की मास्टर ट्रेनर बनी। इसके बाद तीजा उइके को अन्य प्रदेशों में जाकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कृषि सी आर पी की ट्रेनिंग प्रदान की गई l जहाँ दीदी वर्तमान में अपने मण्डला जिले में आकर काम कर रही हैं। दीदी अपने क्षेत्र के किसानों और किसान दीदीओं को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है और जैविक खाद व दवाईयां बनाना सिखा रही है l
जैसे घनजीवामृत, नीमास्त्र, ब्रम्हा अस्त्र, आजोला पिट, भूनाडेप, टटिया नाडेप बनवा रही है। दीदी ने जैविक खाद और दवा बनाकर लगभग 500 एकड़ में छिड़काव करवाई है। और सभी किसान दीदीओं को जैविक ढंग से अपने अपने बाड़ी में सब्जी लगाने के लिए पोषण वाटिका बनवा रही हैl जिससे उनके लिए सप्ताह के सातों दिन अलग अलग सब्जी उपलब्ध हो सके। तीजा उइके दीदी के द्वारा ऐसे ही किसानों और किसान दीदीओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। और तीजा उइके दीदी के इन्ही कार्यों के वजह से आजीविका मिशन से तीजा उइके को इस 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस समारोह दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में मण्डला जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।
कोई टिप्पणी नहीं