सिवनी रोड केवलारी में ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध हुई मौत,
सिवनी रोड केवलारी में ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध हुई मौत,
सिवनी - नगर केवलारी के सिवनी रोड केवलारी में वाइक सवार 70 वर्षीय वृद्ध ट्रक के चपेट में आने घटना स्थल में ही मौत हो गयी थाना प्रभारी एस आई संजीव मिश्रा थाना केवलारी ने बताया कि गुरुवार को भंगीलाल धुर्वे निवासी ग्राम ठेकेदारी मोहल्ला नैनपुर, अपनी पत्नि सुन्नी बाई के साथ वाइक से बेटी के घर ग्राम भोगा जा रहे थे। नगर केवलारी के सिवनी रोड में शाम चार बजे करीब ट्रक के पीछे वाइक सहित घुसने से, भंगीलाल धूर्व की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पत्नि सुन्नी बाई गंभीर घायल हो गयी. घायल पत्नि को सिविल अस्पताल केवलारी लाकर भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है ट्रक को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं