A description of my image rashtriya news माइनिंग ने पकड़ा अवैध गिट्टी से भरा ट्रैक्टर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

माइनिंग ने पकड़ा अवैध गिट्टी से भरा ट्रैक्टर

 


माइनिंग ने पकड़ा अवैध गिट्टी से भरा ट्रैक्टर


 मंडला - अंजनिया क्षेत्र में अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गिट्टी से लोड एक ट्रैक्टर पर माइनिंग विभाग द्वारा   कार्यवाही की गई है l माइनिंग  अधिकारी हितेश बिसेन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पुलिस चौकी अंतर्गत अवैध गिट्टी से लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया था l जहां पूछताछ पर ट्रैक्टर चालक के द्वारा किसी भी प्रकार से कागजात संबंधी दस्तावेज नहीं दिखाए गए थे l जिसमें भंडारण नियम के तहत वाहन चालक राकेश कुड़ापे पिता छविलाल कुड़ापे निवासी मांद अतरिया वाहन क्रमांक - बिना नं स्वराज नीला रंग इंजन न DC, 3009/SBN25897 मय ट्रॉली बिना नं नीला रंग पर प्रकरण बनाकर गिट्टी से लोड ट्रैक्टर को पुलिस चौकी अंजनिया की अभिरक्षा में रखा गया है 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.