A description of my image rashtriya news टाइगर 11 नैनपुर के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल हुआ संपन्न - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

टाइगर 11 नैनपुर के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल हुआ संपन्न

 


टाइगर 11 नैनपुर के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल हुआ संपन्न


नैनपुर - टाइगर 11 नैनपुर के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबले खेला गया जिसमें पंचायती क्षेत्र की किसान 11 देल्हा की टीम और नैनपुर नगर की वार्ड नंबर 9 की टीम टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टॉस जीत कर पहले क्षेत्र रक्षण का फैसला किया किसान 11 देल्हा की टीम ने बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया वार्ड नंबर 9 को पहले बल्लेबाजी करते हुए वार्ड नंबर 9 ने 8 ओवरों में 71 रन बनाए वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देल्हा की टीम 51 रन ही बन पाई वार्ड नंबर 9 के टीम ने मुकाबला जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया वही मैन ऑफ द मैच बलवंत  राजपूत रहे



आयोजन समिति की ओर से राजू विश्वकर्मा ने बताया कि   दिन  शुक्रवार 10 जनवरी 2025 सुबह समय 11:00 दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ताज बम्हनी वर्सेस अतरिया के मध्य खेला जाएगा जो भी टीम इस मैच में जीतेगी फाइनल मुकाबला वार्ड नंबर 9 के साथ ठीक समय 2:00 बजे से खेला जाएगा सेमी फाइनल मुकाबले में अंपायर के रूप में विशाल मर्सकोले अमित चौहान रहे आयोजन समिति गौरव रैकवार राहुल विश्वकर्मा अंकित साहू सौरभ नारंग दीपक साहू दीपक पाठक विपिन चौरे मनीष कार्तिकेय दीनदयाल नाग जमील खान विशाल चौरे और इसराइल खान कन्हैया कार्तिक  जी रहे उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.