सीवर लाइन के घटिया कामों से परेशान व्यापारी व वार्डवासियों ने जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
सीवर लाइन के घटिया कामों से परेशान व्यापारी व वार्डवासियों ने जनसुनवाई पहुंचकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जताया विरोध
मंडला- सीवर लाईन ठेका कम्पनी के द्वारा कार्यो में लगातार निर्माण कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है जिसके चलते वार्डवासी चोटिल हो रहे है। साथ ही आज दिनांक तक जिम्मेदारों के द्वारा सही काम नही किया गया जिसको लेकर व्यापारियो व वार्डवासियों नें सराफा मुख्य मार्ग के शीघ्र निर्माण हेतु एवं सीवर और नल-जल योजनाओं के कार्यों में अनियमितता से अवगत करवाने हेतु कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बताया गया कि व्यापारियों ने सराफा मुख्य मार्गो से रैली निकाली और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विरोध दर्ज करते हुए जिम्मेदार सीवर लाइन कम्पनी के कर्ताधर्ताओं के विरूध कार्यवाही करने की मांग की है।
- व्यापारियों का कहना है कि उदय चौक से बुधवारी रोड़ सराफा मुख्य मार्ग में विगत 3 वर्षा की लंबी अवधि से सराफा मुख्य मार्ग के सीवर और नल जल योजनाओं का कार्य चल रहा है जिसके चलते लोग खुदी हुई रोड़ और जल की टूटी पाईप लाइन के कारण हो रही असुविधा से परेशान हैं तथा ग्राहकों की आवाजाही बाधित होने से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। 2 वर्षो से सराफा रोड का टेंडर लगने के बाद भी रोड बनाने का काम चालू ना हो सका जिसके कारण नगर पालिका पार्षद बृजेश जसवानी, अनिल दुबे रजनीश रंजन उसराठे, जनपद अध्यक्ष सोनू भलावी एवं समाजसेवी वरुण अग्रवाल एवं सराफा व्यापारी ने पूर्व में भी नगर पालिका जाकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही जनसुनवाई में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। लगातार सीवरेज एवं पाइपलाइन ठेकेदार द्वारा जो मनमानी की जा रही थी मार्ग में गड्ढे करके छोड़ दिए गए है जिससे क्षेत्रवासी चोटिल हो रहे थे। इन सभी समस्याओं को देखते हुए एसडीएम मंडला 15 दिन के अंदर रोड बनाने का कार्य कंप्लीट करने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि मुख्य मार्ग पर प्रत्येक 5 कदम पर सीवन लाइन के बड़े छोटे चेम्बर बनाए गए है एवं ये चेंबर मुख्य सडक़ से 6 इंच उंचे बनाए गए हैं जिसके कारण दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालको का मार्ग से चलना दुर्भर हो गया है। मुख्य मार्ग पर पलक झपकते ही एक्सीडेंट की स्थिति निर्मित हो रही है। जल प्रदाय लाइन का पानी सडक़ पर बह रहा है व खोदी गई मिट्टी मार्ग में पड़ी है। बारिश के समय पूरा मार्ग कीचड़ में तब्दिल हो जाता है। जिसके चलते यहां एक्सीडेंट की स्थिति निर्मित हो रही है। पानी की पाइप फूट चुकी है जिससे पानी सडक़ पर बह रहा है व खोदी गई मिट्टी मार्ग में पड़ी है। वाहन गढ्ढ़ो में धस रहे है। एवं सबसे ज्यादा समस्या वरिष्ठ नागरिकों को है कि यदि गिर जाते है तो हड्डी टूटने के अतिरिक्त कोई चारा शेष नहीं रह जाता है एम्बूलेंस व फायर ब्रिग्रेड जैसी अति आवश्यक सेवाओं को आवाजाही में तक रूकावट की स्थिति जाम लगने की वजह से हो रही है।
व्यापारी व वार्डवासियों ने मांग की है कि स्थिति की गंभीरता का आंकलन करते हुए शीघ्र अतिशीघ्र निम्न मांगों का पूर्ण करें। पार्षद बृजेश जसवानी ने बताया कि बीते दिनों कलेक्टर ने भी जिला मुख्यालय के उदय चौक, सराफा बाजार, बुधवारी सहित अन्य वार्डों में निर्माणाधीन सीवरेज लाईन के कार्य का निरीक्षण किया था। सिंगवाहिनी वार्ड एवं आजाद वार्ड में चल रहे सडक़ के डामलीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने कहा की गुणवत्तापूर्ण सडक़ का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें के निर्देश दिए थे। उन्होंने 8 दिसंबर से सडक़ निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। ज्ञापन के दौरान सुनील अग्रवाल, संजय सोनी, अभिषेक सराफ, अरूण सोनी, प्रभाव सराफ, मोंटू सोनी, अरंविद अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, निखिल सोनी, वरूण अग्रवाल, प्रदीप सोनी, शिवम कांसकार, संजय साहू, चिंटू सोनी, विनय बरमैया, नवल सोनी, हरीश साहू, आलोक सोनी, शिवदयाल सोनी, आनंद साहू, मनोज सोनी, बंटी, संजय साहू, मुकेश सिंधिया, जितेन्द्र सोनी, राजेन्द्र तिवारी, जीवन लाल बर्मन, नारायण विश्वकर्मा, पीयूष अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विवेक सोनी, प्रदीप सोनी सहित वार्डवासी व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं