बस ने मारी युवक को टक्कर युवक हुआ घायल देखे वीडियो
बस ने मारी युवक को टक्कर युवक हुआ घायल
नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनपुर रेस्ट हाऊस के सामने विगत रात्रि 10.30 बजे मंडला से नागपुर जाने वाली विज्यंत् बस ने कोहका थाना क्षेत्र नैनपुर निवासी महेश भलावी जो उसी गाड़ी से नागपुर जाने वाला था ठोकर मार दी और टक्कर मारकर चली गयी घटना के बाद घायल व्यक्ति के भाई जो उसको मोटर साइकिल से बस स्टैंड छोड़ने आया था के द्वारा तुरंत सिविल अस्पताल नैनपुर लेकर गया जहां घायल इलाज चल रहा है पीड़ित के भाई ने थाना क्षेत्र नैनपुर में शिकायत की है युवक के पैर में ज्यादा चोट बताई जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं