A description of my image rashtriya news जबलपुर को बनेगा वाटर स्पोर्ट्स हब: मंत्री विश्वास सारंग ने कोसमघाट का किया निरीक्षण - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जबलपुर को बनेगा वाटर स्पोर्ट्स हब: मंत्री विश्वास सारंग ने कोसमघाट का किया निरीक्षण

जबलपुर को वाटर स्पोर्ट्स हब बनाने के लिए तलाशी जा रहीं संभावनाएं

 खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने किया स्थल निरीक्षण

 जबलपुर: जबलपुर को वाटर स्पोर्ट्स हब बनाने की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। शासन और सेना द्वारा संयुक्त रूप से इस दिशा में संभावनाएं टटोल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जबलपुर आगमन के दौरान प्रदेश के सहकारिता तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने जनप्रतिनिधियों व सेना के आला अधिकारियों के साथ गौर नदी के पास स्थित कोसमघाट पहुंचकर वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा वर्ष 2015 से इस क्षेत्र में रोइंग वाटर स्पोर्ट्स अकादमी का संचालन किया जा रहा है। राज्य शासन और सेना द्वारा संयुक्त रूप से इस क्षेत्र को वाटर स्पोर्ट्स का हब बनाने के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। 
निरीक्षण के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न को साकार करने राज्य शासन द्वारा खेल, खिलाड़ी और खेल मैदान को विकसित करने लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने भोपाल व अन्य जिलों का जिक्र करते हुए प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अपार संभावनाएं होने की जानकारी भी साझा की। 

नौकायान में सवार होकर देखे जलस्रोत-
कोसमघाट पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग नौका में सवार होकर वाटर स्पोर्ट्स के लिए स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पाटन विधायक अजय विश्नोई, कैंट विधायक अशोक रोहाणी, पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कमलेश अग्रवाल, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय एवं सेना आला अधिकारी साथ रहें।
----------------------

कोसमघाट में प्राकृतिक हरियाली के बीच जलस्रोत-
गौर पुल से लगभग दो किलोमीटर दूर कोसमघाट में प्राकृतिक हरियाली के बीच लगभग नौ किलोमीटर का ठहरा हुआ जल जलस्रोत है। इस स्थान को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए कई सालों से प्रयास कर रहा है। हालांकि इसमें आर्मी के जवानों ने इस स्थान में नौकायन का अभ्यास करके कई मेडल जीते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.