अजेय मंडला पत्रिका संचालक अजय कुमार ने किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और युग वक्ता डॉ कुमार विश्वास से मुलाकात अजेय मंडला पत्रिका के माध्यम से मंडला जिले के 9 वर्षीय बालक आशुतोष जायसवाल हुए सम्मानित.....
अजेय मंडला पत्रिका संचालक अजय कुमार ने किया केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और युग वक्ता डॉ कुमार विश्वास से मुलाकात अजेय मंडला पत्रिका के माध्यम से मंडला जिले के 9 वर्षीय बालक आशुतोष जायसवाल हुए सम्मानित.....
मंडला- मंडला जिले के सक्रिय युवा सामाज सेवी एवं अजेय मंडला पत्रिका के संचालक अजय कुमार ने किया केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी और युग वक्ता सुप्रसिद्ध कवि जिन्हें अक्सर लोग इनके मुखागर से श्रीराम की महिमा पर सोशल मीडिया पर सुनते हैं ऐसे राष्ट्रीय कवि डॉ कुमार विश्वास जी और प्रोड्युसर आर्टिस्ट श्री निवासन से मुलाकात किया मुलाकात के दौरान मंडला जिले में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अजेय मंडला पत्रिका के प्रयासों को साझा किया और संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार के स्थानीय क्षेत्र हो रहे प्रयोसों को साझा किया और अजेय मंडला पत्रिका समेत अनेक स्मृति चिन्ह भेंट किया।
मुलाकात के दौरान मंडला शहर के धार्मिक सामाजिक विकास जायसवाल के सुपुत्र आशुतोष जायसवाल जो की हाल में ही 9 वर्ष की आयु में वूसू खेल पर राज्य स्तरीय पुरस्कार जीता है इस शुभ घड़ी पर यह बालक के आत्म विश्वास और मनोबल बढ़ाते हुए श्री नितिन गडकरी जी ने एंव डॉ कुमार विश्वास जी ने आशुतोष जायसवाल को पुरस्कृत किया और अपना आशीर्वाद दिया।
अजेय मंडला पत्रिका के संचालक अजय कुमार ने बताया कि नितिन गडकरी से मंडला जिले की कुछ सामाजिक मूलभूत समस्याओं पर चर्चा किया और युग वक्ता सुप्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास जी को मंडला आने के लिए आमंत्रित किया।
rashtriya news




कोई टिप्पणी नहीं