A description of my image rashtriya news अपने बच्चे को बचाने जंगली कुत्तों से भिड़ गई मादा सांभर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अपने बच्चे को बचाने जंगली कुत्तों से भिड़ गई मादा सांभर

 


  • अपने बच्चे को बचाने जंगली कुत्तों से भिड़ गई मादा सांभर
  • जंगली कुत्तों से बचाने सांभर ने लिया पानी की गहराई का सराहा
  • पर्यटक कान्हा के जंगल में सफारी का उठा रहे लुफ्त

नैनपुर - कान्हा नेशनल पार्क में एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ जंगली कुत्तों का झुंड एक सांभर के बच्चे पर हमला कर रहा था, जिसे मादा सांभर उन जंगली कुत्तों से बचाने का भरपूर प्रयास कर रही थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मादा सांभर अपने बच्चे को कैसे उन जंगली कुत्तों से बचा रही है। बता दे कि ऐसा दृश्य कभी कभार ही देखने को मिलता है। इस वीडियों को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है।

कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक को बाघ के साथ कान्हा के भालू, चीतल, हिरण, सांभर समेत अन्य वन्यप्राणियों के दीदार आसानी से हो रहे है। कान्हा पार्क में वन्य प्राणियों के दीदार कर पर्यटकों के पार्क आने का उद्देश्य पूरा हो रहा है। कान्हा में पर्यटक यह सोचकर आते है कि पार्क में बाघ के साथ अन्य वन्य प्राणी के दीदार हो जाएंगे, लेकिन कई बार कान्हा भ्रमण के दौरान आश्यर्चचकित दृश्य भी पर्यटकों को देखने मिल जाते है। वन्य प्राणियों के ऐसे दृश्य देखकर पर्यटक भी मंत्रमुग्ध हो रहे है। जिसके बाद पर्यटक ऐसे दृश्य को अपने कैमरे में कैद किए बिना नहीं रह सके। ऐसा दृश्य अमूमन ही देखने को मिलता है, जिसकी कल्पना ही कर सकते है।

बताया गया कि विगत दिवस कान्हा टाइगर रिजर्व से मादा सांभर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जंगली कुत्तों के झुंड से अपने बच्चे को बचाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रही है। यह वीडियो किसली जोन का बताया गया है। सांभर के बच्चे को कुत्तों ने घेर रखा है और उसकी मां अपने बच्चे को बचाने की पूरी कोशिश कर रही थी। सांभर ने पानी की गहराई में सुरक्षित ठिकाना बनाया है और कुत्तों को बारी-बारी से खदेडऩे का प्रयास किया। वहीं जंगली कुत्ते भी सांभर पर हमला कर उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.